मुशर्रफ को मौत की सजा पर इमरान खान ने पीटीआई की आपात बैठक बुलाई
प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशद्रोह के मामले में पूर्व सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ को एक विशेष अदालत के सजा.ए.मौत की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान ए तहरीक इंसाफ(पीटीआई) की बुधवार को आपात बैठक बुलाई;
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान ने देशद्रोह के मामले में पूर्व सैन्य प्रमुख परवेज मुशर्रफ को एक विशेष अदालत के सजा.ए.मौत की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान ए तहरीक इंसाफ(पीटीआई) की बुधवार को आपात बैठक बुलाई है ।
विशेष अदालत ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में फांसी की सजा सुनाई थी । श्री खान कल शरणार्थी सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिनेवा गए थे ।
तीन सदस्यीय पीठ के मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाए जाने पर पाकिस्तान सेना में ‘ काफी पीड़ा और नाराजगी ’ देखी गई है ।
पाकिस्तान सरकार ने भी इस फैसले पर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है इस मामले में अनुच्छेद 10 ए के तहत निष्पक्ष ट्रायल को पूरा नहीं किया गया । एटर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने पहले ही स्पष्ट किया है कि विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ सरकार अपील का विरोध नहीं करेगी।