राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में हो रहा सुधार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में पिछले दो हफ्तों से घुले जानलेवा प्रदूषक तत्वों की मात्रा में अब धीरे धीरे कमी आ रही है और वायु की गुणवत्ता में सुधार हाे रहा है;

Update: 2017-11-16 14:04 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में पिछले दो हफ्तों से घुले जानलेवा प्रदूषक तत्वों की मात्रा में अब धीरे धीरे कमी आ रही है और वायु की गुणवत्ता में सुधार हाे रहा है। 

लेकिन दिल्ली से बाहर कोहरे की मार से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है । इसके चलते छह रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा है तथा सात के समय में बदलाव किया गया है आैर 26 रेलगाड़ियां देरी से चल रही है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी के आसमान से हानिकारक प्रदूषक तत्वों को पूरी तरह साफ होने में अभी कुछ समय लगेगा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बताया कि हवा में घुले पार्टिकुलेट मैटर (पीपीएम) पीएम दस और पीएम 2़ 5 की मात्रा 443 और 227 दर्ज की गई है। 

राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान 13़ 4 सेल्यियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है। अार्द्रता का स्तर 56 से लेकर 91 प्रतिशत के बीच रहा और सुबह के समय हल्का कोहरा भी था। कल का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का अनुमान है।

Full View

Tags:    

Similar News