कोरोना संकट में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका : हेमन्त

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड 19) के संक्रमण की रोकथाम एवं ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका होगी।;

Update: 2020-04-24 18:06 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड 19) के संक्रमण की रोकथाम एवं ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका होगी।

श्री सोरेन ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि देश एवं राज्य के विकास में भी पंचायती राज संस्थाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं ग्रामीणों के बीच जागरूकता के संचार में सभी पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा रहें हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से निश्चित तौर पर ग्रामीण इलाकों में कोरोना से जंग में जीत मिलेगी।

श्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा, “ संकट की इस घड़ी में राहत एवं बचाव के कार्य का सही संचालन, धार्मिक सौहार्द बनाये रखने, अफवाहों से बचाने में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर मैं सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना देने के साथ-साथ मजबूती से इस संकट से लड़ने में सहयोग की अपील करता हूँ।”

Full View

Tags:    

Similar News