सेहत के लिए खाने पीने में बदलाव की अहम भूमिका : साहिल खान

जनपद मेरठ के बिजनेस से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा नोएडा के अयाती रिसोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने वाले लोगों सम्मानित किया गया;

Update: 2022-06-28 04:03 GMT

मेरठ। जनपद मेरठ के बिजनेस से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा नोएडा के अयाती रिसोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचने वाले लोगों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इंडिया के यूथ आईकन साहिल खान व तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा रहे। मेरठ के फिटनेस ट्रेनर सूजल सैनी को अतिथियों द्वारा बिजनेस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

साहिल खान ने अपने सम्बोधन में फिटनेस की दुनियां की बारीकियां को समझाया। उन्होंने बताया कि एक फिटनेस माॅडल का लाइफ स्टाईल आम लोगों से अलग क्यों होता है और इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कितनी लगन व महनत की जरूरत होती है।

उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन की जरूरत हर इंसान को हमेशा रहती है। अच्छी सेहत के लिए अपने खाने पीने में बदलाव की अहम भूमिका होती है!

Full View

Tags:    

Similar News