कांग्रेस की आज अहम बैठक

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि देश में छाई आर्थिक मंदी;

Update: 2019-09-20 13:35 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि देश में छाई आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन की रणनीति के लिए आज राजधानी भोपाल में पार्टी की एक बैठक होगी।

कांग्रेस कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती ओझा ने बताया कि इस मौके पर ही महात्मा गांधी की 150वीं और राजीव गांधी की 75वीं जयंती आदि विषयों पर, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यगणों, जिला/ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के सभी प्रदेश पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक रखी गई है।

इस अवसर पर प्रदेश के मुुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सभी पदाधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News