स्पा सेंटर में चल रहा था अनैतिक देहव्यापार, पुलिस छापे में दो युवक व तीन महिलायें गिरफ्तार

थाना कवि नगर पुलिस ने जिले के व्यवसायिक हब आरडीसी में संचालित एक स्पा सेंटर में छापा मारकर वहां अनैतिक देह व्यापार कर रहे दो युवकों व तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2022-11-20 20:57 GMT

गाजियाबाद। थाना कवि नगर पुलिस ने जिले के व्यवसायिक हब आरडीसी में संचालित एक स्पा सेंटर में छापा मारकर वहां अनैतिक देह व्यापार कर रहे दो युवकों व तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 05 पैकेट आपत्तिजनक सामग्री, 1350 नगद, दो घड़ी और 05 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि कवि नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि आरडीसी स्थित सॉफ्ट टच थाई स्पा सेंटर में स्पा के नाम पर अनैतिक देह व्यापार हो रहा है।

जिसके बाद कवि नगर थाना प्रभारी अमित कुमार व उन्होंने खुद पुलिस फोर्स के साथ इस पर सेंटर पर छापा मारा और वहां से शालीमार गार्डन निवासी नईम, भूपेंद्र पुरी मोदी नगर निवासी रिंकू व 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया ।

उन्होंने बताया कि इन लोगों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है लेकिन जिस तरह से इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री व अन्य सामान बरामद हुआ है उससे यह पूरी तरह से कन्फर्म है कि यहां पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाया जा रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News