नवमी पर कन्या भोज के साथ देवी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू

शारदीय नवरात्रि के 10 दिन तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना के साथ आज नवमी का पर्व उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है माता के भक्तों उपवास रखकर आस्था प्रकट कर रहे हैं;

Update: 2021-10-15 03:12 GMT

रायपुर। शारदीय नवरात्रि के 10 दिन तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना के साथ आज नवमी का पर्व उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है माता के भक्तों उपवास रखकर आस्था प्रकट कर रहे हैं महिलाएं आज व्रत के साथ घर पर कन्या भोज कर देवियों की सेवा में लगी हुई है यही क्रम सार्वजनिक स्थान पर विराजमान देवी प्रतिमा के पंडालों में भी चल रहा है साथ ही मां के विसर्जन तैयारियां आरंभ कर दी गई है और दोपहर बाद से विसर्जन का काम शुरू हो चुका है 2 दिनों तक या विसर्जन चलेगा और विजयदशमी के साथ ही नवरात्रि का यह पर्व समाप्त हो जाएगा।

आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत इस वर्ष 7 अक्टूबर से हुई थी जिसमें मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की हर दिन मां के भक्तों ने आराधना की पूजा अर्चना की इस दौरान नगर में धार्मिक उल्लास बना रहा जगह जगह पर रास गरबा का आयोजन हुआ और स्थल सजावट को देखने के लिए पहली बार भक्तगण घरों से बाहर निकले कोविड-19 के दौरान लगातार 2 वर्षों तक भक्त घर पर रहकर आराधना में जुटे थे इस वर्ष मां के भक्तों को प्राचीन मंदिरों में भी मां की आराधना के लिए अवसर प्राप्त हुआ साथ में आकर्षण भरी सजावट ने 9 दिनों तक मां के भक्तों को भाव भक्ति से विभोर करते रहा।

Full View

Tags:    

Similar News