कोरोना संक्रमित अस्थियों का महादेव घाट में विसर्जन
कोरोना संक्रमित मृत लोगों के अंतिम संस्कार के बाद ऐसी 200 अस्थियां जिन्हें उनके परिवार के सदस्य अब तक लेने नहीं आये थे;
रायपुर। कोरोना संक्रमित मृत लोगों के अंतिम संस्कार के बाद ऐसी 200 अस्थियां जिन्हें उनके परिवार के सदस्य अब तक लेने नहीं आये थे, उनका पूर्ण रीति रिवाज के साथ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी व साथियों ने मंगलवार को महादेव घाट में विसर्जन किया ।
कोरोना की दूसरी लहर में मारे गए अधिकांश शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन ने कराया था, क्योंकि अनेक मृतकों के परिजन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। इसके बाद सभी के अस्थि कलश संभाल कर रखे गए, जिनके परिजन थे वे अपनों का अस्थि कलश ले गए। लेकिन इसके बाद भी लगभग 200 अस्थि कलश ऐसे ही रखे हुए थे जिन्हें लेने कोई नही आया।
हिंदू परंपरा के अनुसार तीसरे दिन ही अस्थियों को चुनकर किसी पवित्र नदी में विसर्जित किया जाता है। करीबन दो माह बाद भी जब इन अस्थि कलशोंको लेने कोई नहीं आया। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने आगे आकर इनके विसर्जन का निर्णय लिया। विनोद तिवारी ने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को आवेदन इन अस्थियों के विधि-विधान से विसर्जन की अनुमति मांगी। कलेक्टर ने एसडीम को पत्र भेजा और नोटिस भेजकर 7 दिन तक जवाब नहीं आने पर अनुमति देने को कहा ।
जिला प्रशासन से अनुमति के बाद मंगलवार दोपहर में विनोद तिवारी और उनके साथियों ने महादेवघाट पहुंच कर 200 अस्थि कलश का हिंदू परम्परा अनुसार पूर्ण विधि विधान से पूजा पाठ कर विसर्जन किया। इस दौरान महादेव घाट में उस समय उपास्थि लोग भी इस कार्य में भागीदार बने एवं अस्थि विसर्जन में हिस्सा लिया।