अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे तीन माह तक किया दुष्कर्म

बहीन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को धमकी देकर दो युवकों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया;

Update: 2017-05-04 11:14 GMT

पलवल। बहीन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को धमकी देकर दो युवकों ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। आरोपी उसे मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रखने व इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर तीन माह तक दुष्कर्म करते रहे। आरोप है कि इस अनैतिक कृत्य में उनके परिजन भी आरोपियों का साथ देते थे।

महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक आरोपी के माता-पिता सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला सेल प्रभारी सुशीला के अनुसार 18 वर्षीय एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गांव आलीमेव निवासी हसीना का उनके घर पर आना जाना था। दिसबंर 2016 में एक दिन हसीना उसे अपने घर पर ले गई और दोनो ने एक साथ बैठकर चाय पी। युवती के अनुसार चाय पीते ही उसे बेहोशी छाने लगी और व बेसुध हो गई। देर रात जब उसे होश आया तो उसने देखा कि वह नग्न अवस्था में थी और उसके कपड़े गायब थे।

पीड़िता ने जब इस बारे में हसीना से पूछा तो वहां गांव आलीमेव निवासी नसीम पुत्र रिसाल व नसीम पुत्र ईशा भी सामने आ गए। उक्त दोनों ने उसे मोबाइल में उसके अश्लील फोटो व वीडियो दिखाए और किसी को बताने पर उन्हें इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी दोनो युवक उसे धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करते रहे। युवती का आरोप है कि आरोपी उसे वीडियो व फोटो इंटरनेट पर न डालने के नाम पर ब्लैकमेल भी करते रहे व उससे हजारों रुपये भी ऐंठ लिए।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसने आरोपियो के परिजन रिसान व बस्सी को भी शिकायत की, लेकिन उन्होने भी उसे चुप रहने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार जब उसने युवको की ब्लैकमेङ्क्षलग का विरोध किया तो उसे पता चला कि 20 अप्रैल को आरोपी युवकों ने उसके अश्लील फोटो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया। 

Tags:    

Similar News