फिरोजाबाद में अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, लाखों की शराब हुई बरामद
उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने फरिहा क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुये मौके से तस्करी करके लाई गई लगभग बीस लाख रुपये कीमत की शराब एवं उसके बनाने की सामग्री
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने फरिहा क्षेत्र में अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ करते हुये मौके से तस्करी करके लाई गई लगभग बीस लाख रुपये कीमत की शराब एवं उसके बनाने की सामग्री और अन्य सामान बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने आज जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष फरिहा गंगा प्रसाद ने पुलिस बल के साथ गस्त पर थे।
इसी दौरान जानकारी मिली कि मीतपुरा गांव के पास ईट भट्टे पर अवैध शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर संजय कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि उसके साथी अनिल कुमार , सत्यवीर उर्फ सत्ते और दुर्गेश भागने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से नकली देशी शराब की 502 पेटी, खाली ड्रम, पैकिट, एल्कोहल आदि नकली शराब बनाने का सामान के अलावा कार बरामद की। बराम शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
उन्होंने कहा कि ये लोग यहां मिलावटी शराब बनाकर उसकी सप्लाई करके लाखों का मुनाफा कमाते थे। उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी शराब हरियाणा से तस्करी करके लायी गयी थी। पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है।