अवैध शराब बनाने का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
झारखंड के पलामू जिले में मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में पुलिस की छापेमारी में अवैध रूप से शराब बनाने का भंडाफोड़ करते हुये एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है;
डालटनगंज। झारखंड के पलामू जिले में मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में पुलिस की छापेमारी में अवैध रूप से शराब बनाने का भंडाफोड़ करते हुये एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर) संदीप कुमार गुप्ता ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग- 39 से लगे सिंगरा गांव में विदेशी शराब दुकान के बगल के एक मकान में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनायी जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो फर्जी कंपनियों की 183 बोतल शराब बरामद की। इसके अलावा मौके से 52 देशी शराब पाउच, एक मोबाइल फोन और बिक्री के 3735 रुपये नकद बरामद किए गए।
श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में कारोबारी मंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी बिहार के औरंगाबाद जिला में नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर का रहने वाला है। पूछताछ के दौराल मंटू ने बताया कि वह लंबे समय से यह कारोबार कर रहा है। उसके द्वारा बनायी जाने वाली शराब की बिक्री पलामू जिले में की जाती है।