सब्जी मंडी में बेखौफ बेची जा रही अवैध शराब
क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री भारी पैमाने पर हो रही है। पुराना बाजार क्षेत्र से नया बाजार के छुटभैया होटल वाले शराब बिक्री के काम में लगे हुए है;
दल्लीराजहरा। क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री भारी पैमाने पर हो रही है। पुराना बाजार क्षेत्र से नया बाजार के छुटभैया होटल वाले शराब बिक्री के काम में लगे हुए है तथा महीने भर में हजारों रुपए की आय अर्जित कर रहे है।
नया बाजार सब्जी मंडी क्षेत्र तथा मटन मछली मार्केट एरिया में देशी व विदेशी शराब की ब्रांड बेखौफ बेची जा रही है। अभी कुछ दिनों पूर्व वार्ड क्रं. 22 में एक व्यक्ति की दुकान में 10 पव्वा शराब जप्त कर पुलिस अपने हाथ से अपनी ही पीठ थपथपा रही है। जानकार सूत्र बताते है कि नया बाजार सब्जी मंडी क्षेत्र में कुछ सब्जी बेचने वाले चिल्हर व्यापारी देशी शराब भी बेचने का काम कर रहे है।
जिससे अन्य शराब प्रेमियों को नगर से दूर शासकीय शराब दुकान जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।
अवैध कारोबार को रोकने व बंद करवाने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है पर राजहरा नगरीय क्षेत्र में ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है।
पहले तो कुछ संदिग्ध लोग ही इस प्रकार की अवैध कारोबार करत थे पर जब से शराब दुकान शासन चला रही है तब से यह शराब बिक्री का काम गृह उद्योग जैसा हो गया है। राजहरा के प्राय: हर वार्ड में लोगबाग शराब बिक्री का अवैध कारोबार कर रहे हैं जिसमें वार्ड क्रमांक 25 एवं वार्ड़ क्रं. 22 इस मामले में सुर्खियों में है।
फिर गांधी चौक क्षेत्र, बस स्टैंड एरिया. पंडरदल्ली क्षेत्र, टेबलर साईड क्षेत्र, पुराना बाजार, महुआ पेड़ चौक जैसा क्षेत्र ऐसा है जहां भारी पैमाने पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है तथा बेचने वाले कौन है इसकी जानकारी पुलिस राडार में है पर ना जाने क्यों कोई कार्रवाई करने में पुलिस हिचक महसूस कर रही है। इसका सीधा मतलब यह निकाला जा रहा है कि यह अवैध धंधा पुलिस की मौन स्वीकृति से चल रहा है।