अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए दो गिरफ्तार

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के धंधे पर रोक लगाने को आपूर्ति विभाग ने छापेमारी की;

Update: 2017-09-02 14:15 GMT

गाजियाबाद। अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के धंधे पर रोक लगाने को आपूर्ति विभाग ने छापेमारी की। शुक्रवार को लाइनपार क्षेत्र विजय नगर क्षेत्र, नंदग्राम व घूकना में कार्रवाई की गई। विजय नगर में सम्राट चौक के निकट रिहाइशी इलाके में एक दुकान में अवैध गैस  रिफिलिंग का धंधा चल रहा था। टीम ने दीपक नाम के व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया। दुकान सील कर सिलेंडर जब्त कर लिया गया और विजय नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

वहीं घूकना में भी एक दुकानदार को अवैध  रिफिलिंग करते हुए पकड़ा गया है। यहां भी एफआइआर दर्ज कराई गई है। राजेश सोनी ने बताया कि अवैध धंधे के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि कोई इस धंधे में लिप्त है तो उसकी सूचना वह विभाग को दे सकते हैं शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

मोदीनगर के मुकीमपुर गांव में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर एआरओ योगेंद्र कुमार ने दुकान के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है और थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। स्थानीय लोगों ने आपूर्ति विभाग में राशन डीलर द्वारा घटतौली का आरोप लगाया गया था। डीएम के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर दो राशन डीलरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी गई है।

Tags:    

Similar News