मकान से हरियाणा निर्मित अवैध देसी शराब बरामद
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के खुईयां थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर देसी शराब बरामद की।;
श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के खुईयां थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर देसी शराब बरामद की।
थाना प्रभारी जगदीश कड़वासरा ने बताया कि थाने के गुप्त सूचना के आधार पर सुबह करीब साढ़े छह बजे तीन गाड़ियों में पुलिस जाब्ता को साथ लेकर जोजासर में महेंद्र जाट के मकान पर छापा मारा। महेंद्र जाट पुलिस की गाड़ियों को आते देखकर पहले ही फरार हो गया। उसके मकान की तलाशी लेने पर हरियाणा निर्मित अवैध देशी शराब संतरा और माल्टा ब्रांड की 101 पेटियां बरामद हुईं।
उन्होंने बताया कि इन पेटियों में संतरा ब्रांड की 540 और माल्टा की 672 बोतलें मिली हैं। कुल मिलाकर 1212 बोतल शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है। थाना अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में माल्टा और संतरा ब्रांड की शराब अवैध रूप से बनाई जाती है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महेंद्र जाट ने एक-दो दिन पहले यह शराब लाकर अपने घर में स्टॉक की थी। महेंद्र जाट हरियाणा से यह शराब अगले माह राजस्थान में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर लेकर आया था। महेंद्र जाट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।