भाजपा की शिकायत पर अवैध रूप से रखा 56 सिलेंडर जब्त
भाजपा नेताओं की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गयी है;
जगदलपुर। छत्तीसगढ के जगदलपुर जिले के दरभा ब्लॉक के जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप के राजूर स्थित घर में अवैध रूप से रखे उज्ज्वला योजना के 56 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं।
तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया ने बताया कि अवैध भंडारण की शिकायत पर तस्दीक की गई तो जनपद सदस्य के घर पर सिलेंडर मिले। इन सिलेंडरों को कल जब्त कर इसे खाद्य विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
इसके साथ ही कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश भी की गई है।
बताया जाता है कि जनपद सदस्य कैटरिंग का काम करता है।
इसके लिए अवैध रूप से उसने अपने घर में सिलेंडर रखे थे, लेकिन सभी सिलेंडर खाली पाए गए हैं। इस पर आरोपी जनपद सदस्य का कहना है कि राजूर के गैस एजेंसी संचालक ने उसके पास गोदाम में जगह की कमी होने के कारण उसने मेरे गोदाम में सिलेंडर रख दिया था।