इलियाना ने हर दृश्य में मुझे मारा है : अर्जुन कपूर

अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि अनीस बज्मी की आगामी फिल्म 'मुबारकां' में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने काफी एक्शन दृश्य किए हैं;

Update: 2017-07-11 18:15 GMT

मुंबई| अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि अनीस बज्मी की आगामी फिल्म 'मुबारकां' में अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने काफी एक्शन दृश्य किए हैं।

वह इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ नजर आएंगे। अर्जुन फिल्म में दोहरी भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, "इलियाना ने हर दृश्य में मुझे मारा है।"

अभिनेता ने अपने बयान में कहा, "इलियाना ऐसी शख्स हैं, जिनके साथ मुझे काम करने में मजा आया। यह जानकर सहजता हुई कि उन्होंने पहले भी कॉमेडी की है, इसलिए हमने अपने किरदार की प्रेम कहानी में छोटे-मोटे झगड़े रखे हैं।" 

अर्जुन फिल्म में दोहरी भूमिका में हैं। एक में वह शहरी लड़के करण बने हैं तो दूसरे में वह एक भोलेभाले पगड़ी वाले चरण बने हैं। 

फिल्म में अर्जुन के चाचा अनिल कपूर भी हैं। यह फिल्म दुनियाभर में 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News