इलैयाराजा ने कोका कोला के लिए तैयार किए गीत

संगीतकार इलैयाराजा ने ठंडा पेय कोका कोला के लिए एक एंथम की रचना की है और किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए उन्होंने ऐसा पहली बार किया;

Update: 2019-11-30 17:18 GMT

बेंगलुरू। संगीतकार इलैयाराजा ने ठंडा पेय कोका कोला के लिए एक एंथम की रचना की है और किसी व्यवसायिक प्रतिष्ठान के लिए उन्होंने ऐसा पहली बार किया है। एक हजार फिल्मों में सात हजार से अधिक गानों की धुन बना चुके इलैयाराजा ने इससे पहले कभी किसी कंपनी के लिए एंथम नहीं बनाया है और कोका कोला के साथ इस दिशा में यह उनका पहला कदम है।

हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने अपने एक बयान में कहा कि एचसीसीबी के लिए तैयार किए गए उनके इस गाने में उनकी छाप है। इसकी धुन काफी सिंपल है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी और इसके बेहतरीन प्रस्तुतिकरण से हर एक इंसान पर इसका असर होता जाएगा।

इसकी धुन चित्ताकर्षक है, जिससे इसका प्रभाव काफी लंबे समय तक रहेगा। डॉ. इलैयाराजा ने इस धुन को चेन्नई में प्रसाद स्टूडियो में तैयार किया है।

Full View

Tags:    

Similar News