पुड्डुचेरी में आईआईटी छात्र की समुद्र में डूबने से मौत 

 केरल के कोझिकोड स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) एक छात्र की रविवार को समुद्र में डूबकर मौत हो गयी;

Update: 2018-09-03 13:02 GMT

पुड्डेचुरी।  केरल के कोझिकोड स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) एक छात्र की रविवार को समुद्र में डूबकर मौत हो गयी। 

पुलिस ने बताया कि रविवार को ओडिशा निवासी नीरज (20) और उसके चार दोस्त यहां वेलंकन्नी चर्च आये थे। कई जगहों पर घुमने के बाद वे लोग पुडुकुप्पम तट समुद्र में नहाने गये। इसी दौरान नीरज समुद्र में तेज लहरों में बह गया।

उसके दोस्तों के चीखने की आवाज सुनकर मछुआरे और प्रशिक्षित गोताखोरों ने समुद्र में छलांग लगायी आैर नीरज को बाहर निकाला। उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  तवलकुप्पम पुलिस ने मामला दर्ज लिया। 

Full View

Tags:    

Similar News