IIT- दिल्ली के छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया

आईआईटी-दिल्ली के इंजीनियरिंग भौतिकी के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने बुधवार सुबह अपने छात्रावास की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की;

Update: 2017-03-29 14:56 GMT

नई दिल्ली। आईआईटी-दिल्ली के इंजीनियरिंग भौतिकी के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने बुधवार सुबह अपने छात्रावास की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। रांची के रहने वाले छात्र नीतिश कुमार पुर्थिक (19) को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। उसके पैर में फ्रैक्च र हो गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं।

नीतिश के रूममेट के अनुसार, वह बीते कुछ दिनों से अवसादग्रस्त था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहता था। नीतिश ने सुबह 4 बजे विंध्याचल छात्रावास की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने आईएएनएस से कहा, "नीतिश के रूममेट के अनुसार, वह बहुत तनावग्रस्त नजर आता था और उसका व्यवहार असामान्य था। जिस समय यह हादसा हुआ तब रूममेट सुरक्षाकर्मी को बुलाने के लिए गया था और उसके लौटने से पहले ही नीतिश छत पर जाकर वहां से कूद गया।"

Tags:    

Similar News