आईआईएम-बेंगलुरू के छात्रों ने जेएनयू छात्रों पर हमले की निंदा की
भारतीय प्रबंधन संस्थान-बेंगलुरू (आईआईएम-बी) के छात्रों ने बड़ी संख्या में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर पांच जनवरी को हुए हमले की निंदा की;
बेंगलुरू। भारतीय प्रबंधन संस्थान-बेंगलुरू (आईआईएम-बी) के छात्रों ने बड़ी संख्या में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर पांच जनवरी को हुए हमले की निंदा की और उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए एक बयान जारी किया। 268 छात्रों और कुछ शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरित एक बयान में कहा गया है, "जेएनयू के शिक्षकों और छात्रों पर हमला, भारत की बुनियाद पर हमला है। हम इसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और जेएनयू के साथ खड़े हैं।"
छात्रों ने कहा कि भारत ने हमेशा बहस को महत्व दिया है और युवाओं के बीच बहस को बढ़ावा दिया है, और इसके जरिए समाज एक खुले और सहिष्णु समाज का निर्माण हुआ है।
बयान में कहा गया है, "हमारे गणराज्य की बुनियाद मानव के बुनियादी सम्मान और विविधता में एकता पर टिकी हुई है।"
बयान में आगे कहा गया है, "आईआईएम-बेंगलुरू के हम सदस्य अपनी निजी क्षमता से जेएनयू परिसर में हमले की कड़ी निंदा करते हैं।"