मोबाइल चोरी कर मांगे पैसे नहीं दिया तो व्हाट्सएप गुप्र में अश्लील फोटो किया वायरल

राजधानी में एक चोर ने मोबाइल चोरी कर मोबाइल वापस करने के बदले पैसे की मांग करने लगा जब चोर को पैसे नहीं मिले तो मोबाइल के वाट्सएप गुप्र में अश्लील फोटो वायरल करने लगा;

Update: 2021-03-06 09:15 GMT

रायपुर। राजधानी में एक चोर ने मोबाइल चोरी कर मोबाइल वापस करने के बदले पैसे की मांग करने लगा जब चोर को पैसे नहीं मिले तो मोबाइल के वाट्सएप गुप्र में अश्लील फोटो वायरल करने लगा  इससे तंग आकर प्रार्थी ने आमानाका थाने में शिकायत की,थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि डुमरतालाब अटल नगर निवासी राजेश तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है 27 फरवरी को उसका मोबाइल चोरी हो गया था जिसके 2 दिन बाद चोर ने प्रार्थी को कॉल कर मोबाइल फोन वापस करने के एवज में पैसे की मांग की,लगातार प्रार्थी को गुमराह कर घुमाता रहा फिर कुछ दिनों बाद राजेश तिवारी के मोबाइल से परिवार और अन्य गुप्र में अश्लील फोटो वायरल करना शुरू कर दिय प्रार्थी की शिकायत पर आमानाका थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News