युवाओ को हाईकमान मौका देती है तो युवा कांगेस के नेता लड़ेगे: चुनाव
नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सामान्य सीट होने के बाद कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष व स्थानीय द्वारसिवनी व्यापारी विकास संघ के उपाध्यक्ष युवराज सिन्हा ने भी चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की;
राजिम/फिंगेश्वर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सामान्य सीट होने के बाद कांग्रेस के युवा जिला उपाध्यक्ष व स्थानीय द्वारसिवनी व्यापारी विकास संघ के उपाध्यक्ष युवराज सिन्हा ने भी चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है । एक चर्चा मे उन्होने बताया कि 2005 से राजनीति मे जुड़ने के पश्चात लगातार समर्पित होकर पार्टी के लिए कार्य किया है विपक्ष मे रहते हुए हर आंदोलन , हर कार्यक्रम व अनेको पार्टी समर्पित गिरफतारी भी दिये है।
वर्तमान मे जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस के पद पर कार्य करते हुए व व्यापारी संघ उपाध्यक्ष बन कर व्यापारीक सामाजिक सेवा मे हमेशा शामिल रहते है, श्रमजीवी पत्रकार संघ के भी वर्तमान मे कोषाध्यक्ष के पद पर अपना सहयोग देेते आ रहे है। यदि सिन्हा को हाईकमान मौका देती है तो युवाओ मे एक अलग ही चेहरा देखने को मिल सकता है यदि कांग्रेस पार्टी मौका देती है तो वे जरूर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहेंगें। नगर के विकास के लिए व जन समस्या के लिए कार्य करना चाहते है ।
सिन्हा ने पूर्व एन एस यू आई छात्र संगठन के अध्यक्ष राजिम विधानसभा महासचिव व मीडिया प्रभारी ,एवं पत्रकार संघ के पूर्व सचिव रहते हुए शुरू से अपनी युवाओ के प्रति बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्तित्व छवि बनाकर चलने वाले युवा हमेशा सामाजिक ,राजनीतिक व वरिष्ठो का सम्मान करने वाले युवा चेहरा हो सकते है ।
युवाओ मे वर्तमान पार्षद सभापति करीम खान भी अपना दावेदारी कर रहे है ,वे भी हमेशा कांग्रेस पार्टी समर्पित कार्यकर्ता है । इन्होने युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव पद मे भी कार्य कर सामाजिक गतिविधियों मे समर्पित रहते है। इसी प्रकार से नगर पंचायत अध्यक्ष की दावेदाारी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ ओमप्रकाश बंछोर ,राकेश तिवारी ,रामकृष्ण तिवारी , कमलेश यदु , वर्तमान अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ,महिला कांग्रेस से प्रभा जैन व भाजपा से वरिष्ठ भागवत हरित ,मंडल अध्यक्ष पूनम यदु , वर्तमान उपाध्यक्ष जगदीश यदु, मनीष हरित ,राजू साहू आदि लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी के लिए मंशा जाहिर की है।