बदायूं में अमित शाह बोले-गठबंधन की सरकार बनी तो हर दिन होगा एक नया प्रधानमंत्री
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों की एकता पर हमला बोलते हुये कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो हर दिन एक नया प्रधानमंत्री होगा;
बदायूं । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी दलों की एकता पर हमला बोलते हुये कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो हर दिन एक नया प्रधानमंत्री होगा।
शाह ने आज यहां इस्लामियां इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि महागठबंधन की कोई नीति नही है। यदि गठबंधन की सरकार बन भी गयी तो हर दिन एक नया प्रधानमंत्री होगा। उन्होंने कहा “ मैं गठबंधन वालों से पूछता हूं कि आपका नेता कौन है। यदि गठबंधन की सरकार बनी तो मैं बताता हूं सरकार कैसे बनेगी, सोमवार को ममता प्रधानमंत्री बनेगी,मंगल को मायावती बनेगी, बुधवार को चंद्रबाबू नायडू बनेगे, गुरुवार को देवेगौड़ा बनेगे और शुक्रवार को कोई और शनिवार को मुलायम बनेगे और रविवार को सरकार बंद रहेगी।”
उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकियों की गोलियों का जवाब गोला से देती है। पुलवामा हमले पर मोदी सरकार ने सख्त निर्णय लिया। उधर से गोली आयेगी तो इधर से गोला जायेगा। कश्मीर हमारा है और हमारा रहेगा।