सपा और बसपा का फॉर्मूला सफल हुआ तो राजग के लिये होगी मुश्किल: राजद
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज कहा कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा के दो उप चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार को समर्थन देकर अच्छी पहल की है;
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज कहा कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा के दो उप चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार को समर्थन देकर अच्छी पहल की है और यदि यह फॉर्मूला सफल होता है तो अगले लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिये चुनौती साबित होगा।
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा उम्मीदवार को समर्थन दिये जाने की घोषणा की है, जिसका राजद स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही इस दिशा में सक्रिय थे।
तिवारी ने कहा कि इस सिलसिले में राजद अध्यक्ष श्री यादव ने सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो से कई बार बातचीत भी की थी। राजद अध्यक्ष चाहते थे कि उत्तर प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष दलों का एक मजबूत गठबंधन बने और इसी को लेकर बसपा का उप चुनाव में सपा उम्मीदवार का समर्थन करना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि यदि यह सफल होता है तो वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजग के लिये चुनौती साबित होगा।