पीएम मोदी कहें तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, बृजभूषण के इस बयान पर प्रियंका बोलीं- न्याय को आपकी “हाँ” का इंतजार

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 9वें दिन भी जारी रहा;

Update: 2023-05-01 17:23 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना 9वें दिन भी जारी रहा। पहलवानों भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। पहलवान और बृजभूषण में तो पहले ही टकराव बना हुआ था, और अब इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई, तो क्या कहा बीजेपी सांसद ने जिसका प्रियंका ने करारा जवाब दिया।

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के चलते मोदी सरकार दबाव में दिखाई दे रही है। आरोपी पार्टी के सांसद पर ही लगे हैं, बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के दबाव में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर तो लिख ली, लेकिन अभी तक बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया गया है।

खिलाड़ी बृजभूषण की गिरफ्तारी से पहले धरना समाप्त करने को तैयार नहीं है, तो दूसरी ओर बृजभूषण ने दावा किया कि उनके खिलाफ ये कांग्रेस की साजिश है। कांग्रेस नेताओं के इशारे पर ही पहलवानों का धरना चल रहा है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी कहें तो मैं तुरंत कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा, अमित शाह और जेपी नड्डा भी कहेंगे तो भी इस्तीफा दे दूंगा। बीजेपी सांसद के इस बयान पर अब प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बृजभूषण के बयान का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया- नरेंद्र मोदी जी कह दीजिए। देश के खिलाड़ियों को न्याय देने की शुरुआत करिए, आपकी ही हामी का इंतजार है।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार एक बाहुबली और माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है। सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है। सबसे पहले बृजभूषण शरण सिंह को उनके पद से हटाया जाना चाहिए. ये खिलाड़ी हमारा मान हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी दबाव में आते ही मामले की जांच तेज कर दी है। महिला पहलवानों के बयान लिए जाने शुरू हो गए हैं।

दिल्ली पुलिस अब कभी भी बीजेपी सांसद को भी जांच के लिए बुला सकती है। लेकिन सवाल ये कि क्या उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News