कांग्रेस की सरकार आई तो, रोजगार में चीन को टक्कर देगा भारत

पीएम मोदी के आक्रामक राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही भारत रोजगार के मामले में चीन से प्रतिस्पर्धा करने लगेग;

Update: 2019-03-12 01:09 GMT

नई दिल्ली। पीएम मोदी के आक्रामक राष्ट्रवाद के मुद्दे पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही भारत रोजगार के मामले में चीन से प्रतिस्पर्धा करने लगेगा। कांग्रेस के सामने दो ही बड़े लक्ष्य हैं, रोजगार और किसानों की रक्षा। वे सोमवार को वे दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में अपने बूथ अध्यक्षों सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने वाली है और पार्टी को किसी भी सूरत में दिल्ली की सभी 7 सीटें  जीतनी हैं। 

 राहुल ने कहा कि जिस पाकिस्तानी संगठन जैश ने पुलवामा में हमला करवाया है, उसी के सरगना मसूद अजहर को भाजपा की सरकार ने कांधार ले जाकर छोड़ा था। वर्तमान एनएसए अजीत डोभाल भी उसमें शामिल थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए, लेकिन पार्टी कभी किसी के आगे नहीं झुकी। इतना ही नहीं उन्होंने मोदी और आरएसएस को डरपोक बताते हुए कहा कि चीन ने डोकलाम में कब्जा किया, लेकिन वहां के राष्ट्रपति को अहमदाबाद बुला कर झूला झुलाया गया।

चीन की बार-बार सीनाजोरी के बावजूद मोदी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने गए और वहां भरोसा दिया कि वे डोकलाम के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे और मीडिया को भी समझा देंगे। राहुल ने कहा कि चीन यह समझ चुका है कि मोदी में दम नहीं है।

राहुल ने रफायल, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी व विजय माल्या आदि का जिक्र करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी मोदी को घेरा। साथ ही कहा कि इस सरकार ने चंद पूंजीपतियों के साढ़े 3 लाख करोड़ रूपए माफ किए हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार आएगी तो आम जनता के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना लागू की जाएगी। यह एक ऐतिहासिक निर्णय होगा।

राहुल ने कहा कि इस बारे में जब उन्होंने बयान दिया तो मोदी ने घबराकर किसानों के लिए राशि घोषित कर दिया, लेकिन उसमें भी सिर्फ 17 रूपए प्रतिदिन हिसाब से देने की बात कही गई है। राहुल का कहना था कि चीन हर दिन अपने 50 हजार लोगों को रोजगार देता है, जबकि भारत में सिर्फ 450 लोग काम पाते हैं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने के बाद हालात बेहतर होंगे और रोजगार के मामले में भारत चीन से प्रतिस्पर्धा करने लगेगा।

Full View

Tags:    

Similar News