भाजपा बंगाल में जीतेगी तो यहीं की माटी का लाल होगा अगला सीएम : शाह 

पश्चिम बंगाल को एक बार फिर 'सोनार बांग्ला' में बदलने का वादा करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर भाजपा 2021 विधानसभा चुनाव जीतेगी तो माटी का लाल ही यहां का मुख्यमंत्री बनेगा;

Update: 2020-12-21 00:00 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल को एक बार फिर 'सोनार बांग्ला' में बदलने का वादा करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर भाजपा 2021 विधानसभा चुनाव जीतेगी तो 'माटी का लाल' ही यहां का मुख्यमंत्री बनेगा। शाह ने बोलपुर में मीडियाकर्मियों से कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा अगर चुनाव जीतेगी तो अगला मुख्यमंत्री माटी का लाला होगा। अगले सीएम उम्मीदवार केवल बंगाली होंगे।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ उनके विरोध में आवाज उठाने के लिए कई लोग अब बंगाल में पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हम 200 से अधिक विधानसभा सीटों के साथ बंगाल में अगली सरकार बनाएंगे।"

उन्होंने आज आयोजित रोडशो पर कहा, "मैंने अपने जीवन में इस तरह का रोड शो नहीं देखा। यह रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बंगाल के लोगों के प्यार और विश्वास को दशार्ता है। बंगाल के लोग एक बदलाव चाहते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News