मेघालय में चुनाव से पहले आईईडी बम बरामद

 मेघालय के गारो हिल्स हिल्स क्षेत्र में एसएफ-10 कमांडो ने 27 फरवरी काे होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज एक बार फिर आईईडी बम बरामद किया।;

Update: 2018-02-21 12:23 GMT

विलियमनगर। मेघालय के गारो हिल्स हिल्स क्षेत्र में एसएफ-10 कमांडो ने 27 फरवरी काे होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व आज एक बार फिर आईईडी बम बरामद किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के उग्रवादियों द्वारा छोड़े गए पांच किलो आईआईडी बम बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि रविवार रात को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार जोनाथन संगमा समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने व्यापक कार्रवाई शुरु की थी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक स्वराज बीर सिंह ने यूनीवार्ता से कहा,“ चेरेंग्रे गांव के सड़क किनारे से एक आईईडी बम बरामद किया गया है जिसे जीएनएलए के उग्रवादियों ने छोड़ दिया था। बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है।” 

उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहन डी शिरा के नेतृत्व में जीएनएल के उग्रवादी रामबोर्गे गांव में शरणा लिये हुए हैं। लेकिन एसएफ कमांडर को देखते हुए उग्रवादी वहां से भाग गए।

राज्य में 27 जनवरी को होने वाले 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफएस) की 10 और अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है।

 

Tags:    

Similar News