मेघालय में आईईडी विस्फोट

मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिला मुख्यालय में सोमवार देर रात कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी

Update: 2018-10-30 12:10 GMT

शिलांग। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिला मुख्यालय में सोमवार देर रात कम तीव्रता का आईईडी विस्फोट हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विलियमनगर विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ।

जिला पुलिस प्रमुख रिंगरांग मोमिन ने आईएएनएस को बताया, "विस्फोट रात लगभग 10.35 बजे के आसपास राज्य सहकारी इमारत के पीछे हुआ जहां कुछ बढई सो रहे थे।" 

उन्होंने कहा कि इलाके में यह इस तरह का तीसरा विस्फोट है। 

विस्फोटक स्थल जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है।

मोमिन ने कहा, "विस्फोट कम तीव्रता वाला था, जिससे किसी को भी चोट नहीं पहुंची और न ही कोई खास नुकसान हुआ। जांच शुरू कर दी गई है। विस्फोट का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। खोजी दल ने गश्ती तेज कर दी है।"

Tags:    

Similar News