दिव्यांगों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने विचार गोष्ठी

दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने हेतु जिला स्तरीय विचारगोष्ठी का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित दृष्टि सभाकक्ष में किया गया;

Update: 2018-03-24 16:43 GMT

बेमेतरा।  दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने हेतु जिला स्तरीय विचारगोष्ठी का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित दृष्टि सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस विचारगोष्ठी में दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के क्षेत्र में जिला की उपलब्धियों की समीक्षा, दिव्यांग मतदाताओं के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा, जिला में किए गए नवाचारों, अनुकरणीय कार्यों को सामने लाने के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु आवश्यक नीतियों का निर्धारण एवं कार्य येाजना का निर्माण पर विचार मंथन किया गया।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी और तहसीलदारों को संबंधित क्षेत्र के मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु के सभी दिव्यांगजनों का नाम जोड़ने, मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।

उप संचालक समाज कल्याण को तहसीलवार दिव्यांगजनों की सूची निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश देते कलेक्टर नेे कहा कि आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास सुनिश्चित किया जाये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर के.एस. मंडावी ने दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं से अवगत कराया

। जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक ने दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने संघ के पदाधिकारियों को अपने सहयोगियों को प्रेरित करने के साथ ही दिव्यांगजनों की जानकारी के लिए गांवों में मुनादी कराने की बातें कही। समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के साथ ही उन्हें मतदान हेतु भी प्रेरित करने की बातें कही। 

िदव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने निर्वाचन आयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए संघ की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। 
 

Tags:    

Similar News