आईसीडब्न्यू 2017 :दिशा पटानी ने गंगवानी के परिधान में बिखेरी कॉट्योर में खूबसूरती

खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी ने इंडिया कॉट्योर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2017 में मानव गंगवानी के शो के लिए शो स्टॉपर के रूप में रैंपवॉक करके शो में चार चांद लगा दिए;

Update: 2017-07-26 17:58 GMT

नई दिल्ली। खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पटानी ने इंडिया कॉट्योर वीक (आईसीडब्ल्यू) 2017 में मानव गंगवानी के शो के लिए शो स्टॉपर के रूप में रैंपवॉक करके शो में चार चांद लगा दिए। काले परिधान के साथ सजा मांग टीका दिशा की खूबसूरती में और भी इजाफा कर रहा था।

दिशा ने नई दिल्ली में फैशन वीक के दूसरे दिन रैंप वॉक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि मांग टीके ने मेरी खूबसूरती को एक अलग लुक दिया है। मुझे मांग टीका पसंद है। इससे चेहरे का आकर्षण काफी बढ़ जाता है।"

कंगना रनौत और कई अन्य सेलेब्रिटीज को स्टाइल कर चुके गंगवानी ने अपना कलेक्शन 'इंडिया एट द रेट 70' पेश किया था।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मानव गंगवानी (ब्रांड) की शिल्पशाला के इस कलेक्शन की प्रेरणा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से ली गई है। मैंने विभिन्न क्षेत्रों के डिजाइन के तत्वों को अपने कलेक्शन में शामिल किया है, जैसे कि कश्मीर का जामवार, राजस्थान की बांधनी और वाराणासी का ब्रोकेड।"
 

Tags:    

Similar News