आईएएस साकेत कुमार बने अमित शाह के निजी सचिव
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2009 बैच के अधिकारी साकेत कुमार को शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-08 00:32 GMT
नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2009 बैच के अधिकारी साकेत कुमार को शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया।
प्रशिक्षण एवं कार्मिक विभाग ने श्री कुमार की नियुक्ति की है। विभाग की अधिसूचना में जानकारी दी गई कि सक्षम प्राधिकार ने आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।”
इससे पहले श्री कुमार पूर्ववर्ती राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के निजी सचिव भी रह चुके हैं।