न ही मैं कभी खुद पर बायोपिक बनाऊंगा, न ही किताब लिखूंगा: अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का कहना है कि वह खुद पर बायोपिक बनाना नही चाहते हैं;

Update: 2018-07-29 13:04 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का कहना है कि वह खुद पर बायोपिक बनाना नही चाहते हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों बॉयोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है। संजय दत्त के जीवन पर हाल ही में फिल्म संजू प्रदर्शित हुयी है।

जब अक्षय से पूछा गया कि क्या वह पर्दे पर अपनी बायॉपिक देखना पसंद करेंगे! अक्षय ने जवाब दिया कि न ही मैं कभी खुद पर बायॉपिक बनाऊंगा, न ही किताब लिखूंगा। मुझे लगता है कि इतिहास में कई ऐसा कहानियां हैं जिन्हें सबके सामने आना चाहिए। कई ऐसे लोग हैं जो भारत को पॉजिटिव डायरेक्शन में ले गए हैं। मैं खुद पर बायॉपिक बनाकर मूर्खता नहीं करूंगा, बेहतर है किसी रियल हीरो पर फिल्म बनाऊं। 
 

Tags:    

Similar News