सपा में कभी वापस नहीं जाउंगा: अमर सिंह
कभी खुद को मुलायमवादी बताने वाले सांसद अमर सिंह समाजवादी पार्टी से नाता टूटने के बाद मुलायम सिंह से इतना खफा हो गए हैं कि वो अब उनके परिवार के साथ राजनीतिक रिश्ते नहीं रखना चाहते;
नई दिल्ली। कभी खुद को मुलायमवादी बताने वाले सांसद अमर सिंह समाजवादी पार्टी से नाता टूटने के बाद मुलायम सिंह से इतना खफा हो गए हैं कि वो अब उनके परिवार के साथ राजनीतिक रिश्ते नहीं रखना चाहते। एक बयान में उनकी यह तल्खी मीडिया के सामने आ गई।
सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा किजब मैं समाजवादी पार्टी में था, तो सारा दोष मुझ पर लगा दिया गया अब तो मैं बाहरी हो गया अब मैं ना इधर हूं और ना उधर हूं सपा में दोबारा जाने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि अगर मुलायम सिंह मुझे खुद भी बुलाएंगे, तो भी मैं वापस नहीं जाऊंगा नेताजी ने मुझे दो बार पीछे का रास्ता दिखाया, उस दौरान नेताजी ने ही मुझसे कहा था कि पीछे के दरवाजे से आना, कहीं आजम, अखिलेश या रामगोपाल देख न लें।
अमर सिंह ने कहा कि ऐसे वेश्याएं आती जाती हैं। मैं राजनीतिक वेश्या नहीं बनना चाहता। उन्होंने कहा कि दो बार मुझे पिछवाड़े से निकाला, अब वहां नहीं जाऊंगा। सपा में चल रहे अंतर्कलह पर अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद्व में मेरी कोई भूमिका नहीं है. सपा के किसी भी धड़े से मेरा कोई मतलब नहीं है.