मैं शाहरूख के साथ काम करना चाहती हूं : सोनाक्षी

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल ’सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनका सपना शाहरुख खान के साथ काम करने का है;

Update: 2017-11-03 14:03 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल ’सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनका सपना शाहरुख खान के साथ काम करने का है।

सोनाक्षी सिन्हा ने शाहरूख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स तले बनी फिल्म ‘इत्तेफाक’ में काम किया है।
सोनाक्षी ने कहा, “मैं शाहरूख के साथ काम करना चाहूंगी।

अन्य सुपस्टार के विपरीत वह मुझे अद्भुत और विनम्र व्यक्ति लगते हैं।संभवत: वह सबसे अधिक शिष्ट हैं।

”सोनक्षी ने कहा, “शाहरूख ‘इत्तेफाक’ के निर्माता हैं, इसलिए मैंने उसी क्षमता में उनके साथ काम किया है, लेकिन मैं निश्चित रूप से उनके साथ अभिनय करना चाहती हूं।”

गौरतलब है कि इत्तेफाक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की भी अहम भूमिका है। ‘इत्तेफाक’ वर्ष 1969 में प्रदर्शित इसी नाम से बनी फिल्म की रीमेक है।फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा की मुख्य भूमिका थी।
 

Tags:    

Similar News