टेलीविजन शो 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' की जज बनना चाहती हूं : केटी

ब्रिटेन की टेलीविजन हस्ती व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस का कहना है कि वह टेलीविजन शो 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' की जज बनना चाहती हैं;

Update: 2017-04-30 12:11 GMT

लॉस एंजेलिस| ब्रिटेन की टेलीविजन हस्ती व ग्लैमर मॉडल केटी प्राइस का कहना है कि वह टेलीविजन शो 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' की जज बनना चाहती हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' में अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं शर्ली बलास ने यह दावा किया है। 

सूत्र ने द सन को बताया, "शर्ली अब तक स्क्रीन टेस्ट में बेहतरीन और स्वभाविक रही हैं।"

सूत्र ने कहा, "निर्माता उन्हें हटा कर लेन को लाना चाहते हैं क्योंकि वह पहले ही टीवी पर डांस वर्ल्ड और जज का अनुभव ले चुकी हैं। यह बीबीसी की सबसे बड़ी प्रतिभा वाली नौकरी बन गई है।" 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग' बीबीसी वन पर सितंबर से प्रसारित होगा।

Tags:    

Similar News