मुझे लगता था कि मैं पूरी जिंदगी सहायक भूमिकाएं ही करती रहूंगी: ब्राइ लार्सन
अभिनेत्री ब्राइ लार्सन का कहना है कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि वह फिल्मों में मुख्य किरदार निभाएंगी;
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री ब्राइ लार्सन का कहना है कि वह कभी सोच भी नहीं सकती थी कि वह फिल्मों में मुख्य किरदार निभाएंगी। वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, ब्राइ (27) का कहना है कि वह सोचती थीं कि वह सहायक भूमिकाएं ही निभाती रहेंगी।
लार्सन ने द एडिट पत्रिका को बताया, "मुझे खुद पर भरोसा ही नहीं था। मुझे लगता था कि मैं पूरी जिंदगी सहायक भूमिकाएं ही करती रहूंगी और मैं स्टार बनने के विचार को लेकर असमंजस में थी।"
लार्सन ने अपने करियर की शुरुआत में 2004 में '13 गोइंग ऑन 30' और 'स्लीवओवर' जैसी फिल्मों में किशोर के रूप में कई छोटी भूमिकाएं की थीं।
उन्होंने इसके बाद 'ग्रीनबर्ग', 'स्कॉट पिलग्रिम वर्सेज द वर्ल्ड' और '21 जंप स्ट्रीट' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। लार्सन ने फिल्म 'रूम' में अपने अभिनय के लिए ऑस्कर जीता था।