मैं माया मेहरोत्रा जैसा नकारात्मक किरदार निभाना पसंद करुंगी: आशी सिंह

टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' की अभिनेत्री आशी सिंह का कहना है कि वह माया मेहरोत्रा जैसा किरदार निभाना पसंद करेंगी, जिसे शो 'बेहद' में जेनिफर विंगेट ने निभाया था;

Update: 2018-05-14 13:19 GMT

नई दिल्ली। टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' की अभिनेत्री आशी सिंह का कहना है कि वह माया मेहरोत्रा जैसा किरदार निभाना पसंद करेंगी, जिसे शो 'बेहद' में जेनिफर विंगेट ने निभाया था।

शो में जेनिफर ने एक स्वतंत्र कामकाजी जुनूनी स्वभाव की महिला माया का किरदार निभाया था।

आशी ने बताया, "लोग कहते हैं कि मैं मासूम और प्यारी दिखती हूं। मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जो नकारात्मक हो..मैं अपने व्यक्तित्व से कुछ अलग करना चाहती हूं। यह चुनौतीपूर्ण होगा। 'बेहद' में जेनिफर का किरदार..मैं कुछ इस तरह का किरदार करना चाहूंगी। मैं अपना अभिनय कौशल निखार सकती हूं और मैं सीख भी सकती हूं।" 

हालांकि, आशी फिलहाल 'ये उन दिनों की बात है' में एक छात्रा का किरदार निभाकर खुश हैं। यह शो 1990 के दशक पर आधारित है। 

Tags:    

Similar News