मेरी नियुक्ति पर चर्चा छोड़, नक्सलियों पर ध्यान दें : कल्लूरी
रायपुर ! छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के आईजी एसआरपी कल्लूरी के लंबी छुट्टी पर जाने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच आईजी ने अपने सहकर्मियों को लिखे एक पत्र में कहा है;
रायपुर ! छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के आईजी एसआरपी कल्लूरी के लंबी छुट्टी पर जाने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच आईजी ने अपने सहकर्मियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनकी नियुक्ति पर चर्चा छोड़ अब नक्सलियों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए, क्योंकि हम लगभग जीत के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने पत्र में साफ किया है कि उन्हें जबरन छुट्टी पर नहीं भेजा गया, बल्कि वह अपनी मर्जी से छुट्टी पर गए हैं।
कल्लूरी ने पत्र में लिखा है, "मैं अपनी मर्जी से मेडिकल छुट्टी पर जा रहा हूं। मैंने कुछ खबरें पढ़ीं जिनमें लिखा गया है कि मुझे जबरदस्ती छुट्टी पर भेजा जा रहा है। मैं इससे असहमति जताता हूं। एक स्वस्थ लोकतंत्र में सरकार को कई अंतर्विरोधी लाभ और अलग-अलग ²ष्टिकोणों को साथ में लेकर चलना होता है। हालांकि मेरा व्यक्तिगत मानना है कि जो भी शक्ति देश की आंतरिक सुरक्षा पर हमला करे उससे बिना किसी समझौते के निपटना चाहिए।"
उन्होंने कहा है कि एक सरकारी सेवक के रूप में वह सरकार के सभी फैसलों का आदर करते हैं।
कल्लूरी पत्र में लिखा है, "छत्तीसगढ़ सरकार, खासकर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने हमेशा मेरा और मेरे परिवार का साथ दिया, जिसके लिए मैं उनका आभारी रहूंगा। मेरा सभी से निवेदन है कि मेरी नियुक्ति पर चर्चा बंद कर नक्सली समस्या सुलझाने के लिए भविष्य में कार्रवाई किया जाए।"
कल्लूरी ने वीएनएस से इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने इस तरह का पत्र लिखा है।