मैंने अभी तक बायर्न से बात नहीं की है : वेंगर
निको कोवाक के बर्खास्त होने के बाद से बायर्न म्यूनिख से आर्सेनल के पूर्व कोच आर्सेन वेंगर का नाम जोड़ा जा रहा;
नई दिल्ली । निको कोवाक के बर्खास्त होने के बाद से बायर्न म्यूनिख से आर्सेनल के पूर्व कोच आर्सेन वेंगर का नाम जोड़ा जा रहा है। वेंगर ने हालांकि कहा कि उन्होंने अभी तक जर्मन क्लब से इस बारे में बातचीत नहीं की है। जर्मन लीग में आईट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाफ मिली 5-1 की करारी हार के बाद बायर्न ने कोवाक को उनके पद से हटा दिया था। इस के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वेंगर बायर्न के मुख्य कोच बन सकते हैं।
बीबीसी ने वेंगर के हवाले से बताया, "मैं बहुत पहले बायर्न जाने के बेहद करीब था, लेकिन हाल में मेरी उनसे कोई बातचीत नहीं हुई। हमने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की है और मुझे यह नहीं पता कि भविष्य में भी करेंगे या नहीं।"
वेंगर ने 2017-18 सीजन के बाद आर्सेनल को अलविदा कहा था। वह 22 साल तक इंग्लिश क्लब के मुख्य कोच रहे।