मैंने कभी नहीं किया कास्टिंग काउच का सामना: रणबीर कपूर
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है। अभिनेता ने यह टिप्पणी तब की, जब उनसे जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के उस विवादित बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच कम से कम रोटी तो देती है।
रणबीर ने आगामी फिल्म 'संजू' के टीजर लॉन्च के मौके पर मंगलवार को इस बारे में कहा, "मैंने कभी भी इसका (कास्टिंग काउच) सामना नहीं किया है। अगर यह फिल्म उद्योग में मौजूद है, तो यह बिल्कुल गलत बात है।"
I have never faced it. If it exists, it is really sad: Ranbir Kapoor in Mumbai on a question about #castingcouch in Bollywood. pic.twitter.com/JzbgMUEYj9
सरोज खान की टिप्पणी की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली।