मुझमें अच्छी फिल्में करने की भूख है : आयुष्मान

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाला' के साथ अपनी सातवीं हिट दर्ज करा दी है और वह अब यहीं नहीं रूकने वाले;

Update: 2019-11-15 16:30 GMT

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाला' के साथ अपनी सातवीं हिट दर्ज करा दी है और वह अब यहीं नहीं रूकने वाले हैं। वह आने वाले समय में और भी अधिक अच्छी फिल्में करने की चाह रखते हैं। आयुष्मान ने कहा, "मुझमें बेहतरीन फिल्में करने की भूख है। यह कुछ ऐसा है जो मुझे एक अभिनेता के तौर पर अच्छे, नए और विघटनकारी फिल्म की तलाश करने के लिए संचालित व प्रेरित करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "वे कहते हैं कि आप अपनी सफलताओं के माध्यम से काफी कुछ सीखते हैं और अभी के इस दौर ने मुझे बताया है कि कहानियों के इस स्तर को आगे बढ़ाना चाहिए और अलग-अलग तरह की फिल्में करनी चाहिए क्योंकि किसी न किसी तरह से मेरे सिनेमा के ब्रांड का पर्याय कुछ ऐसा बन चुका है जो सामाजिक बदलाव के लिए बनती हैं।"

Full View

 

Tags:    

Similar News