मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं बाइसिकल किक मार पाउंगा: रोनाल्डो

 स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने मंगलवार रात को यहां जुवेंतस के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल के पहले दौर के मुकाबले में बेहतरीन बाइसिकल किक से गोल दागकर टीम को जीत;

Update: 2018-04-04 16:41 GMT

तुरिन।  स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने मंगलवार रात को यहां जुवेंतस के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल के पहले दौर के मुकाबले में बेहतरीन बाइसिकल किक से गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।

हालांकि, रोनाल्डो ने माना कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा शानदार गोल दागने में कामयाब हो पाएंगे।

'ईएसपीएन' ने रोनाल्डो के हवाले से बताया, "वह एक शानदार गोल था। मैं क्या कह सकता हूं, बेहतरीन। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं वह गोल कर पाउंगा।"

रोनाल्डो ने कहा, "लेकिन, मैच के बारे में बात करते हैं। मैं समझता हूं कि मैच हमारे लिए शानदार रहा और हमने जुवेंतस के खिलाफ तीन गोल दागे। हमने अच्छा खेल दिखाया और मुझे खुशी है कि मैंने दो गोल किए।"

दोनों टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल के दूसरे दौर का मुकाबला 12 अप्रैल को मेड्रिड के सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News