मैं आपकी उदासी को समझ सका : वैज्ञानिकों से मोदी
भारत का चंद्र मिशन असफल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू के इसरो केंद्र में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह वैज्ञानिकों के चेहरों की उदासी को पढ़ सकें।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-07 10:20 GMT
बेंगलुरू । भारत का चंद्र मिशन असफल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू के इसरो केंद्र में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह वैज्ञानिकों के चेहरों की उदासी को पढ़ सकें। उन्होंने कहा, "आपकी आंखें बहुत कुछ कहती थी। आपकी उदासी मैं पढ़ पाता था और इसलिए ज्यादा देर मैं आपके बीच नहीं रूका।"
मोदी ने कहा कि इस चंद्रयान-2 अभियान के असफल होने के बाद भी हमने हौसला नहीं खोया है और हमारा
हौसला मजबूत हुआ है।