मैं खुद को लोगों के ही बीच का मानता हूं: आयुष्मान खुराना

 अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनके करियर का सफर हर उस भारतीय जैसा है, जिन्हें अपने लिए एक नाम की तलाश रहती है;

Update: 2021-03-26 15:26 GMT

मुंबई।  अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनके करियर का सफर हर उस भारतीय जैसा है, जिन्हें अपने लिए एक नाम की तलाश रहती है। 

आयुष्मान कहते हैं, "यह जानना काफी विनम्रता भरा एहसास है कि देश के लोग मुझसे जुड़ाव अनुभव करते हैं। यह एक बहुत बड़ी प्रशंसा है क्योंकि मैं खुद को लोगों के ही बीच का मानता हूं और मेरे करियर का सफर हर उस भारतीय जैसा है, जो समर्पण और कड़ी मेहनत से अपना नाम कमाना चाहते हैं।"

वह आगे कहते हैं, "मैं दर्शकों की जिंदगी को पर्दे पर उकेरने का प्रयास करता हूं, उनकी अनोखी और प्रेरणादायक कहानियों को बयां करता हूं और सबको दिखाता हूं कि मेरे देश का दिल कहां है। मुझे लगता है कि लोगों को ये ही सारी बातें अच्छी लगती हैं और इन्हीं सबके साथ वे जुड़ाव महसूस करते हैं।"

Tags:    

Similar News