मैं राजनीति को बहुत बुरा मानता हूं : जॉर्ज क्लूनी
अभिनेता एवं फिल्मकार जॉर्ज क्लूनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को लेकर मजाकिया लहजे में कहा कि यह हास्यस्पद लगता है;
वेनिस। अभिनेता एवं फिल्मकार जॉर्ज क्लूनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को लेकर मजाकिया लहजे में कहा कि यह हास्यस्पद लगता है। वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने 'सबर्बिकन' के वेनिस फिल्मोत्सव के संवाददाता सम्मेलन में यह पूछने पर कि क्या वह देश के अगले राष्ट्रपति बनना चाहते हैं? इसके जवाब में कहा, "क्या मैं अगला राष्ट्रपति बनना चाहूंगा? यह सुनने में ही हास्यास्पद लगता है।"
सह-कलाकार मैट डैमन ने बीच में सवाल करते हुए कहा, "क्या मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि कोई भी अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बन सकता है। ठीक है।" वहीं क्लूनी से राजनीति में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर 'ना' में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "राजनीति में मेरे बहुत से मित्र हैं, लेकिन मैं राजनीति को बहुत बुरा मानता हूं।"