मैं घोषणा में नहीं काम में विश्वास रखता हूं : डागा
बैतूल के युवा विधायक निलय विनोद डागा ने ग्राम भोगीतेड़ा में 30 लाख की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का बुधवार भूमिपूजन किया;
बैतूल। बैतूल के युवा विधायक निलय विनोद डागा ने ग्राम भोगीतेड़ा में 30 लाख की लागत से बनने वाली पानी की टंकी का बुधवार भूमिपूजन किया। इस अवसर पर डागा ने कहा कि आप लोगो ने मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं आप लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी कसौटी पर खरा उतरकर दिखाऊंगा। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जो मनरेगा योजना बंद कर दी गई थी। हमारी कांग्रेस सरकार उसे पुन: चालू कर रही है। ताकि जो किसान बोनी के बाद कुछ समय तक खाली बैठे रहते है वे काम करके इस योजना का लाभ उठा सके।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने जो वादा किया था कि किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ किया जायेगा। 5 तारीख तक सभी कार्यवाही पूरी कर ली गई है। जल्द ही किसान भाईयों के खाते में पैसा पहुंच जायेगा। श्री डागा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र का वॉटर लेवल बढ़ाने के लिए जल्द ही गांव के समीप बहने वाले नाले पर स्टाप डेम बनवाये जायेंगे। जिससे इस गांव में पानी का लेवल बढ़ेगा।
इसके अलावा डागा ने स्कूल में विद्यार्थियों को साईकिलें और यूनिफार्म का वितरण किया। तो वही एक पुलिया और नाली निर्माण का भी भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच जगदीश कोचरे की भी तारीफ करते हुये कहा कि सरपंच जी भी काम करके दिखाने पर विश्वास करते है उनकी मेहनत और लगन के कारण ही आज इस पंचायत में इस टंकी का भूमिपूजन हो रहा है और गांव के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी भी पहुंचेगा।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नारायण सरले, पूर्व जनपद अध्यक्ष हरचरण गोरिया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तरूण कालभोर, पूर्व जनपद सदस्य आशा महाजन, पूर्व सरपंच कविता गोचरे, सुरेंद्र चंदेल, प्रमोद कापसे, मुरारी गाडग़े, मदन महाजन, एसडीओ पीएचई लालवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।