बंगाल में बढ़ती हुई अराजकता से चिंतित हूं: जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में बढ़ती हुई अराजकता और कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है;

Update: 2020-12-10 16:36 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में बढ़ती हुई अराजकता और कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है।
धनखड़ ने राज्य की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “राज्य में बढ़ती हुई अराजकता और कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित हूं। सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले में तोड़फोड़ की। बंगाल पुलिस ने इसका समर्थन किया।”

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मेरी तरफ से सतर्क किए जाने के बावजूद ऐसा हो रहा है।

धनखड़ ने ममता सरकार पर पुलिस का राजनीतिकरण और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को संबोधित करते हुए कहा, “ बंगाल का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते मैं आपके कृत्यों को लेकर शर्मिंदा हूं।”

इससे पहले धनखड़ ने कहा कि आज शाम छह बजे वह मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात करेंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि बातचीत काफी सार्थक होगी।
राज्यपाल ने कहा, “ मुख्य सचिव और डीजीपी से होने वाली मुलाकात को लेकर आशावान हूं तथा उम्मीद करता हूं कि संवैधानिक मानकों के साथ तालमेल बैठाकर राज्य में लोकतंत्र और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया जा सके।”

Tags:    

Similar News