मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनने का मौका मिला: झो सल्डाना

अमेरिकी अभिनेत्री व नर्तकी झो सल्दाना को लगता है कि वह मार्वल यूनिवर्स की एवेंजर्स फ्रेंजाइजी की आखिरी फिल्म करने के बाद इसे काफी याद करेंगी;

Update: 2018-05-02 17:28 GMT

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री व नर्तकी झो सल्दाना को लगता है कि वह मार्वल यूनिवर्स की एवेंजर्स फ्रेंजाइजी की आखिरी फिल्म करने के बाद इसे काफी याद करेंगी।

              

39 वर्षीय अभिनेत्री मार्वल यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म 'एवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर' का हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने गैमोरा का किरदार निभाया है। 

                 

'लॉस एजेंलिस टाइम्स' अखबार को दिए एक साक्षात्कार में जब सल्दाना से पूछा गया कि क्या वह मार्वल यूनिवर्स को अलविदा कहने को लेकर दुखी हैं। 

उन्होंने कहा, "हां और नहीं। यह दुखद है बिल्कुल, लेकिन मुझे लगता है कि हम सभी किसी चीज के दूर होने से दुखी होते हैं। किसी चीज को खोने का हमेशा डर रहता है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनने का मौका मिला।"
 

Tags:    

Similar News