समस्या होने के बावजूद काम करने की कोशिश कर रहा हूं : जेन मलिक
गायक जेन मलिक का कहना है कि कुछ खास चीजों को लेकर समस्या होने के बावजूद वह काम करने की कोशिश कर रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-28 12:26 GMT
लंदन। गायक जेन मलिक का कहना है कि कुछ खास चीजों को लेकर समस्या होने के बावजूद वह काम करने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तेजना, मानसिक चिंता व उलझन के कारण पिछले महीने उनको कई संगीत कार्यक्रम रद्द करने पड़ गए थे।
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, वोग के कवर शूट के दौरान पर्दे के पीछे एक वीडियो में मलिक ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अभी भी इस स्थिति का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं कुछ खास मुद्दों पर समस्या होने के बावजूद काम करने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए निजी तौर पर यह एक ऐसा दंभी पुरुष बनने से बचने जैसा है, जो खुद को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लेता है।" मलिक ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार होने के बावजूद उन्हें लोगों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कत होती है।